ऑपरेशन मुस्कान के अन्तर्गत पांच गुमशुदा बच्चियों को 12 घण्टे के अन्दर सकुशल बरामद कर परिजनों के किया सुपुर्द
बुलंदशहर । थाना छतारी पर सूचना प्राप्त हुई कि थाना छतारी क्षेत्र निवासी पांच नाबालिग लड़कियां घर से स्कूल गयी थी जो वापस नही आयी। काफी तलाश करने पर भी नहीं मिली इस सूचना पर थाना छतारी पुलिस द्वारा अथक परिश्रम करते हुए जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, के नेतृत्व मे चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुमशुदा पांचो नाबालिंग लडकियों को 12 घण्टे के अन्दर दिल्ली से सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया लडकियों ने पूछताछ में बताया कि वे दिल्ली इण्डिया गेट देखने गयी थी गुमशुदा बच्चियों को उसके परिजन को सुपुर्द करने पर परिजन व जनता के लोगो द्वारा थाना छतारी पुलिस को धन्यवाद देते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा गयी है पुलिस टीम संदीप कुमार थाना प्रभारी छतारी, चौकी प्रभारी पन्डाबल अमित कुमार म0उ0नि0 दीपांशी कांस्टेबल, तेजवीर सिंह, कांस्टेबल शमा परवीन, ।
जिला ब्यूरो- दिनेश चंद शर्मा, बुलंदशहर ।