आधे घंटे तक हुई तेज बारिश, कई जगह पर बिजली प्रभावित, फसलों के लिए वरदान
बूंदी, राजस्थान । इंदरगढ़ लाखेरी क्षेत्र में अचानक मौसम बदल गया माध्यम गति से हल्की हवाओं के साथ बारिश होने लगी बूंदाबंदी से बरसात का दौर शुरू हुआ और थोड़ी देर में ही तेज बारिश होने लगी लगातार आधे घंटे हुई बारिश के बाद सड़कों में पानी बहने लगा इंदरगढ़ लाखेरी क्षेत्र में दिन भर बादल छाए रहे इसके चलते दिन भर सूरज बादलों की ओढ में रहा है इसी बिच शाम को हल्की हवा चलने के साथ बूंदाबांदी होने लगी थोड़ी देर में तेज बारिश का दौर शुरू हो गया जो आधे घंटे तक चला इस दौरान कस्बे की बिजली गुल हो गई बरसात से एक और ठंड बढ़ गई तो वही फसलों के लिए बरदान कर आई इन दिनों किसानों की रबी फसल में सिंचाई मै शक्कत कर रहे हैं ऐसे में बरसात से किसानों की फसलो को राहत मिली है बरसात होने से ठंड बढ़ गई है ।
संवाददाता- महावीर सुमन, इंदरगढ़, बूंदी, राजस्थान ।