इंदरगढ़ और सुमेरगंज मंडी में लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे, तय की गई जगह

0
इंदरगढ़ और सुमेरगंज मंडी में लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे, तय की गई जगह

बूंदी, राजस्थान । इंदरगढ़ नगर पालिका के साथ में सुमेरगंज मंडी में लाडली सुरक्षा परियोजना के तहत बालिकाओं ओर महिलाओं के साथ से छेड़छाड़ और अपराधों की प्रभावी रोकथाम के प्रयास शुरू किए गए हैं इसके चलते सार्वजनिक स्थलों बालिका छात्रावास व नारी निकेतन मे सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे इसको लेकर जिला टीम ने इंदरगढ़ व सुमेरगंज मंडी मैं मुख्य जगह को चिन्हित कर लिया है।

इंदरगढ़ शहर के श्रीराम चौराहा पर  4 छतरपुरा चौराहा पर 3 कचहरी दरवाजे पर 1 सब्जी मंडी पर 2 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।

इसी प्रकार से सुमेरगंज मंडी में प्रताप सर्कल पर 4 रेलवे स्टेशन पर 2 राधा कृष्ण मंदिर के पास 4 सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए जगह निर्धारित की गई है जगत जिन्हित किए जाने के बाद इन स्थानों पर फाउंडेशन भी तैयार हो चुके हैं लेकिन कैमरे लगाने के लिए पोल नहीं लगाए हैं जगह तय हुआ लगभग 6 माह से ज्यादा हो गया सभी जगह गड्ढा खोदकर उसमें नट ग्राउंड करके सी सी भी कर दी है लेकिन अभी तक केमरे नहीं लगे है इधर आईटीआई विभाग के प्रोगामर अवधेश तिवारी ने बताया की जगह जिन्हित की जा चुकी है टीम की ओर से निरीक्षण भी किया जा चुका है जल्दी कैमरे लगाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © UDAY SAMACHAR | CoverNews by AF themes.
दिल्ली-NCR में हवा की गुणवत्ता में सुधार, हटाई गईं ग्रैप-3 की पाबंदियां किसानों का दिल्ली कूच… नोएडा के सटे सभी बॉर्डर पर अलर्ट; इन रास्तों से बचकर निकलें ऑर्गेंजा साड़ी के साथ ब्लाउज के ये डिजाइन करें ट्राई, मिलेगा स्टनिंग लुक नोएडा में बनने जा रहा एक और एक्सप्रेसवे, ओखला बैराज से होगी शुरुआत, इन इलाकों को होगा फायदा यंग गर्ल्स के लिए परफेक्ट हैं ये ब्लाउज और लहंगा डिजाइन, फेस्टिव सीजन में ऐसे करें कैरी सियासी पिच तैयार, किन पांच बड़े मुद्दों पर लड़ा जाएगा दिल्ली विधानसभा का चुनाव? 2 अक्टूबर तक चलेगा स्वच्छता पखवाड़ा… मध्य प्रदेश सीएम मोहन यादव ने बताया कैसे मनाया जाएगा पीएम मोदी का जन्मदिन Truke BTG 500: मात्र 999 रुपये में आए ये हेडफोन, बैटरी चलेगी पूरे 10 घंटे