
देवरिया । लार थाना क्षेत्र रेवली बढ़या हरदो मार्ग पर रविवार शाम लगभग सात बजे तिलौली गाँव निवासी सुजीत कुशवाहा 16 पुत्र ईश्वर कुशवाहा व अमित कुशवाहा टहल रहे थे कि अचानक तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दिया । जिससे दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए लोगों ने तत्काल 112 बुलाया उसके बाद उपचार के लिए सी एच सी लार भेजवाया गया ।
संवाददाता- राजनीश धर दुबे, देवरिया ।