
जांजगीर चांपा, छत्तीसगढ़ । जिला मुख्यालय में अप्रैल महीने में जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेला का आयोजन कराने क्षेत्रीय विधायक ब्यास कश्यप ने कलेक्टर को पत्र लिखा है। दरअसल यह आयोजन हर साल फरवरी महीने में होता था, लेकिन इस साल चुनाव के चलते आचार संहिता की वजह से यह आयोजन नहीं हो पाया ।
विधायक ने इसकी सुध लेते हुए अप्रैल महीने में आयोजन कराने की मांग की है। प्रदेश के अन्य जिलों में वहां के प्रचलित सभी आयोजन हो रहे हैं। एग्रीटेक कृषि मेला के माध्यम से किसानों को खेती के क्षेत्र में नवाचार एवं नये-नये कृषि अनुसंधान से अवगत होने का अवसर मिलता था। क्षेत्रवासी पुनः इस आयोजन की मांग कर रहे हैं। जांजगीर चांपा विधायक व्यास कश्यप ने जाज्वलय देव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेला को अप्रैल महीने में आयोजन कराने जिला प्रशासन को पत्र लिखा है।
अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में जाज्वलय देव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेला का आयोजन जिला मुख्यालय जांजगीर में कराने हेतु जांजगीर चांपा विधायक व्यास कश्यप ने कलेक्टर को पत्र लिखकर कहा है कि रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित गीत संगीत प्रस्तुतियों के साथ छत्तीसगढ़ की संस्कृति एवं परंपरा को सहजने का यह अच्छा मंच था. इस महोत्सव के माध्यम से जिला दिनोदिन कृषि के क्षेत्र में उन्नतशील होने जा रहा था, जिसकी पहचान राज्य में ही नहीं बल्कि पूरे देश में है।
जाज्वल्य देव महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेला का महत्व प्रतिवर्ष बढ़ता जा रहा था। महोत्सव के माध्यम से छत्तीसगढ़ की संस्कृति,परम्परा को सहेजने के साथ ही देश,विदेश में जिले की पहचान दिलाने का काम बेहतर माध्यम था। महोत्सव में विभागीय प्रदर्शनी के साथ बीते वर्षां की उपलब्धियों तथा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को बताने का आसान माध्यम भी यह मेला था।
महोत्सव के माध्यम से स्थानीय कलाकारों को मंच देने के साथ ही राज्य स्तरीय कलाकारों के माध्यमों से लोक संस्कृति को संरक्षित करने के साथ ही आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा था. उन्नत तकनीक एवं कृषि से संबंधित जानकारी को देने के लिए किसानों को प्रशिक्षण दिए जाने देश के कृषि वैज्ञानिको को एग्रीटेक कृषि मेला में प्रशिक्षण देने के लिए आमंत्रित कर किसानों को कृषि के बारे में नई तकनीक की जानकारी दिया जाता था लेकिन इस वर्ष यह महोत्सव नहीं हो पाया जिसको लेकर जिले के लोग दुखी हैं. अब सारे चुनाव संपन्न हो गए हैं,इसलिए अब इस महोत्सव को करने की जरूरत है.जिले के प्रतिनिधि एवं जिला प्रशासन चाहे तो अभी भी यह कार्यक्रम की तैयारी की जा सकती है।
जिला ब्यूरो- आनंद मराठे, जांजगीर चांपा, छत्तीसगढ़ ।