
जांजगीर चांपा, छत्तीसगढ़ । स्कूलों के उन्नयन कार्य में गुणवत्ता की जमकर अनदेखी की गई है जिस हिसाब से राशि स्वीकृत की गई थी उसके हिसाब से कार्य नहीं हुआ है ऐसे में पूरे मामले को लेकर जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष ने जांच की मांग की है वही इसे लेकर मुख्यमंत्री के नाम जनपद के मुख्य कार्यपालिका अधिकारी को ज्ञापन भी सोपा गया है ।
गौरतलब है कि जांजगीर चांपा जिले अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत लखुरी के शासकीय प्राथमिक मिडिल एवं हाई स्कूल में उन्नयन कार्य के लिए शासन के द्वारा 40 लख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है ताकि स्कूल में उन्नयन एवं टाइल्स पेंट एवं प्राइमर लगाने का काम किया जा सके लेकिन उन्नयन एवं टाइल्स पेंट लगाने के कार्य में गुणवत्ता की जमकर अनदेखी की गई है स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा जो 40 लख रुपए की राशि जारी की गई है उसके अनुसार कार्य नहीं हो पाया है ऐसे में ग्रामीण एवं जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष ने इस पूरे मामले को लेकर भुगतान रोकने के साथ मुख्यमंत्री एवं अन्य लोगों के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर इस पर तुरंत कार्यवाही की मांग की गई है।
ज्ञापन के माध्यम से जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष भूपेश तिवारी ने बताया कि डीएफ मत के तहत गांव के शासकीय प्राथमिक मिडिल एवं हाई स्कूल में उन्नयन कार्य को लेकर 40 लख रुपए की राशि जारी की गई है ताकि स्कूल में उन्नयन एवं मरम्मत का कार्य किया जा सके जिसके तहत एक बोरी सीमेंट के पीछे आठ तगाड़ी रेत का उपयोग भवन उन्नयन कार्य में किया जाना था लेकिन ऐसा नहीं हो पाया है भवन को प्राक्कलन के तहत उन्नयन भी नहीं किया गया है जिस तरह से पेंट प्राइमर एवं टाइल्स का उपयोग प्राक्कलन के तहत हो
ना था ऐसा भी नहीं हो पाया है।
इस मामले को लेकर जन भागीदारी के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री कलेक्टर जिला पंचायत सीईओ एवं जनपद सीईओ के नाम ज्ञापन सौंफ कर मामले पर तुरंत कार्यवाही करते हुए जांच की मांग के साथ भुगतान रोकने की मांग भी की गई है ।
जिला ब्यूरो- आनंद मराठे, जांजगीर चांपा, छत्तीसगढ़ ।