
जांजगीर-चांपा, छत्तीसगढ़ । कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन में जिले में 08 अप्रैल से 22 अप्रैल 2025 तक पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्री छिकारा द्वारा समस्त विभाग प्रमुखांे को पोषण पखवाड़ा के दौरान विभिन्न गतिविधियों का आयोजन महिला एवं बाल विकास के साथ समन्वय करने हेतु निर्देशित किया गया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि 08 अप्रैल 2025 को पोषण पखवाड़ा का शुभारंभ साईकिल/बाईक रैली व पोषण रथ के साथ सार्वजनिक स्थान पर कार्यक्रम तथा कुपोषण मुक्ति के संबंध में शपथ किया जाना है। जन समुदाय को जोड़ते हुए तिथिवार विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
पोषण पखवाड़ा जीवन के प्रथम सुनहरे 1000 दिवस जिसमे गर्भवती एवं शिशुवती माताओं को पोषण विविधता स्तनपान एवं पुरक पोषण आहार के संबंध में जानकारी देना व गर्भवती माता के स्वास्थ्य जांच हेतु स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय करना, कुपोषण प्रबंधन एवं बच्चों में मोटापा के रोकथाम हेतु स्वच्छता, पौष्टिक एवं संतुलित आहार को बढ़ावा देना एवं जंग फुड के उपयोग से होने वाले नुकसान के बारे में बताना, सी-मैम के तहत् हमर स्वस्थ्य लईका जिसमें आंगनबाड़ी के बच्चों में पोषण स्थिति का आकलन करते हुए चिन्हांकित करना, एनिमिया जागरूकता अंतर्गत गर्भवती, शिशुवती एवं किशोरी बालिकाओं को हिमोग्लोबिन जांच, पर्यावरण संरक्षण हेतु प्लास्टिक का उपयोग कम करना, जिले में आयोजित समस्त गतिविधियों की एन्ट्री, जन आंदोलन डैशबोर्ड में की जानी है।
पोषण पखवाड़ा के दौरान विभिन्न विभागों से समन्वय करते हुए गतिविधि का आयोजन किया जाएगा। जिसे सुचारू एवं परिणाम मूलक आयोजन में जनप्रतिनिधि, स्वयं सेवी संस्था, सार्वजनिक संस्थाओं, एवं निजी क्षेत्रों की सक्रिय भागीदारी, महिला स्व सहायता समूह, महिला मंडली, नेहरू युवा केन्द्र राष्ट्रीय सेवा योजना की सक्रिया भागीदारी से किया जाएगा।
जिला ब्यूरो- आनंद मराठे, जांजगीर-चांपा, छत्तीसगढ़ ।