
हमीरपुर । कुरारा विकास खंड क्षेत्र के सरसई गांव से कस्बा कुरारा के मगही नाले से होकर निकलने वाले बरसात के पानी के निकास की व्यवस्था व हाइवे किनारे दोनो तरफ बने नाले की सफाई न होने के कारण खेत पानी से लबालब भरे हुए है। क्षेत्र के सरसई गांव से लेकर भैंसा पाली डामर, कुशौली पुरवा सहित कई गांव का बरसात का पानी हाइवे के किनारे बने नाले से निकलकर कस्बा कुरारा में जल संस्थान की टंकी के पास मगही नाले से होकर हमीरपुर के रोहाईन नाला में जाकर मिलता है।
कस्बा निवासी मनोज पालीवाल, डामर गांव निवासी किसान रामसनेही यादव, विनोद कुमार, भारत आदि किसानों ने बताया कि हाइवे किनारे बन रहे नए प्रतिष्ठान , मकान, आदि में लोग केवल एक पाइप डालकर जगह जगह रोक लगा रखी है। तथा नाले का साइज छोटा हो रहा है। जिससे बरसात के पानी का रुकाव होता है। तथा रुक रुक कर पानी निकलता है। तथा स्पीड से पानी नहीं निकल पाता है। इससे खेतों में जलभराव होता है। किसानो ने बताया कि आखिरी बरसात होने पर खेत में पानी भर जाता है। जो की फसल बुवाई के समय खेत खाली नहीं हो पाते है। जिससे समय से रबी फसलों की बुवाई नहीं हो पाती है। जिससे फसल उत्पादन पर प्रभाव पड़ता है। जिससे किसान परेशान रहता है। हाइवे की किनारे नालों की सफाई कभी कराई जाती है। इससे किसान परेशान रहता है। क्षेत्र के किसानों ने जलभराव की समस्या का समाधान कराए जाने की मांग प्रशाशन से की है।
सुनील कुमार
उदय समाचार ब्यूरो, हमीरपुर
मो. 8317001799