
सुमेरपुर,हमीरपुर।शिवशक्ति निरंजनी अखाड़ा के महंत मधुराम शिवा जी इन दिनों प्रदेश के कोने–कोने में हिंदुत्व का संदेश लेकर भ्रमण कर रहे हैं। सुमेरपुर कस्बे में तीन दिवसीय प्रवास के दौरान उन्होंने दर्जनों साधु–संतों और सैकड़ों धर्मनिष्ठ लोगों के साथ नगर में सशस्त्र संत पदयात्रा निकालकर देश और धर्म की रक्षा के लिए तन, मन, धन से समर्पित रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि समय की परिस्थितियों को देखते हुए अब केवल “सत्यमेव जयते” का उद्घोष पर्याप्त नहीं, बल्कि “शस्त्रमेव जयते” का संकल्प भी उतना ही आवश्यक है प्रस्तुत है उनसे बातचीत के कुछ अंश
प्रश्न- महंत जी, आपके प्रवास और पदयात्रा का मुख्य संदेश क्या है?
उत्तर -आज जरूरत है कि हिंदू समाज अपनी जड़ों की ओर लौटे और एकता का परिचय दे। जब हम बिखरे होंगे, तब समाज और संस्कृति पर संकट आएगा। मेरा संदेश है – एकजुट होइए, तभी धर्म और राष्ट्र सुरक्षित रहेंगे।
प्रश्न – आपने ‘सत्यमेव जयते’ के साथ ‘शस्त्रमेव जयते’ का नारा दिया। इसका क्या महत्व है?
उत्तर- सत्य ही हमारे धर्म का आधार है, परंतु सत्य की रक्षा के लिए कभी–कभी शस्त्र भी उठाना पड़ता है। यदि धर्म और देश पर संकट आए तो हाथ जोड़ना नहीं, बल्कि शस्त्र उठाना भी धर्म की रक्षा का मार्ग है।
प्रश्न – क्या संतों का शस्त्र धारण करना परंपरा के विपरीत नहीं माना जाएगा?
उत्तर- नहीं। संत केवल पूजा–पाठ करने वाले नहीं, बल्कि समाज के रक्षक भी हैं। गुरु गोविंद सिंह, छत्रसाल और शिवाजी महाराज ने यही परंपरा दी कि संत और समाज दोनों धर्म की रक्षा में एक साथ खड़े हों। शस्त्र धारण करना हमारी परंपरा का ही हिस्सा है।
प्रश्न – हिंदू समाज के लिए आपका सीधा संदेश क्या होगा?
उत्तर -हिंदू समाज केवल पूजा तक सीमित न रहे। समय है कि हम तन, मन और धन से धर्म–राष्ट्र की सेवा में समर्पित हों। यदि आने वाली पीढ़ी को गौरवशाली परंपरा सौंपना है तो आज हर हिंदू को सजग और संगठित होना होगा।
प्रश्न -युवा पीढ़ी को आप किस दिशा में प्रेरित करना चाहते हैं?
उत्तर – आज की युवा शक्ति ही आने वाले भारत की नींव है। अगर युवा अपने धर्म और संस्कृति से जुड़े रहेंगे, तभी राष्ट्र मजबूत होगा। मैं युवाओं से कहता हूँ — पढ़ाई में आगे बढ़ें, लेकिन अपनी जड़ों से जुड़े रहें, अपनी संस्कृति का गौरव कभी न भूलें।
प्रश्न – क्या भविष्य में भी ऐसी यात्राएँ और आयोजन जारी रहेंगे? उत्तर – बिल्कुल। यह केवल शुरुआत है। आने वाले समय में पूरे प्रदेश ही नहीं, बल्कि देशभर में साधु–संतों के साथ हिंदुत्व जागरण यात्राएँ की जाएँगी। हमारा लक्ष्य है हर हिंदू घर तक यह संदेश पहुँचे कि धर्म और राष्ट्र की रक्षा ही सबसे बड़ा कर्तव्य है।
रिपोर्ट
सुनील कुमार
उदय समाचार ब्यूरो, हमीरपुर
मो. 8317001799