
सुमेरपुर हमीरपुर।विकास खण्ड सुमेरपुर के ग्राम पंचायत मे मनरेगा का कार्य तो प्रधान ने करवा लिया परन्तु डेढ़ साल से मजदूर को अभी तक उसकी मजदूरी नही मिली है जिससे वो दर बदर भटक रहा है ग्राम पंचायत विदोखर पुरई निवासी विद्या सागर पुत्र वेद नाथ प्रजापति ने बताया कि वो एक दैनिक मजदूर है और मजदूरी करके ही जीवन यापन करता है पड़ोस के ही ग्राम पंचायत विदोखर मेंदनी के ग्राम प्रधान लालाराम यादव ने उससे डेढ़ वर्ष पूर्व दैनिक मजदूरी मे मनरेगा का कार्य जो पाथा माई मंदिर नकटा तलाब मे नगद दैनिक मजदूरी का कार्य करवाया था उसने बताया कि तालाब खुदाई मे उसने 45 दिन कार्य किया और जब प्रधान से मजदूरी मांगा तो पहले वह उसे टहलाता रहा और अब प्रधान ने साफ मना कर दिया है कि तुम्हारा पैसा मे नही दूंगा जिससे शिकायत करना हो तो कर दो जिससे आहत होकर मजदूर ने मुख्य मंत्री हेल्प लाइन मे शिकायत दर्ज करके अपनी मजदूरी दिलाए जाने की मांग की है ।
रिपोर्ट
सुनील कुमार
उदय समाचार ब्यूरो, हमीरपुर
मो. 8317001799