मौदहा,हमीरपुर। कच्चा मकान गिरने से दो किसानो का लाखो रुपये का सामान दबकर खराब हो गया। गनीमत रही कि घटना में जन हानि होने कि खबर नहीं है।राजस्व विभाग कर्मचारी मौके पर पहुंच जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।क्षेत्र के गांव मदारपुर में बुधवार कि रात दो किसान शहीद पुत्र नजीर और मेराज पुत्र स्व. मुमताज़ का अटारी दार कच्चा मकान भरभरा कर गिर गया जिससे मकान में रखा अनाज, भूसा सहित लाखो रुपये का सामान दबकर खराब हो गया गनीमत यह रही की इस बडी घटना से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है किसानों के सामने भारत पोषण की चिंता सताने लगी है इस सम्बन्ध में नायब तहसीलदार महेंद्र गुप्ता ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है और लेखपाल को जाँच के लिए भेजा है जो भी सरकारी सहायता होंगी दिलाई जाएगी।
रिपोर्ट
सुनील कुमार
उदय समाचार ब्यूरो, हमीरपुर
मो. 8317001799