इंडियन कौंसिल ऑफ प्रेस पत्रकार संगठन ने चन्द्र पाल को नियुक्त किया जिला उपाध्यक्ष
बुलंदशहर । इंडियन कौंसिल ऑफ प्रेस संगठन राष्ट्रीय सचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह व जिलाध्यक्ष दिनेश शर्मा की सहमति से चंद्रपाल जिला उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है यह नियुक्ति क्षेत्रीय स्तर पर इंडियन कौंसिल ऑफ प्रेस संगठन की गतिविधियों एवं उद्देश्यों को मजबूत करने के लिए की गई है,
पत्रकारिता में अपनी निष्पक्षता एवं सत्यनिष्ठा के लिए जाने वाली चंद्रपाल की इस पद पर नियुक्ति के बाद स्थानीय पत्रकारों ने फ़ूल मालाओ से लाद जोरदार स्वागत किया, पत्रकारों ने कहा कि चंद्रपाल की इस पद पर नियुक्ति होने से संगठन की गतिविधियों में नई ऊर्जा आयेगी तथा इससे पत्रकारों के हितों की रक्षा हो सकेगी, इस अवसर पर पत्रकार रिशु कुमार ने कहा कि चंद्रपाल का अपने क्षेत्र में योगदान और पत्रकारिता के प्रति समर्पण उन्हें इस पद के लिए उपयुक्त बनाता है उन्होंने आशा व्यक्त की जिलाध्यक्ष दिनेश शर्मा के नेतृत्व में पत्रकारिता का स्तर मजबूत होगा इस अवसर पर युवा समाजसेवी योगेश शर्मा ने बताया पत्रकारों का संगठन होना बहुत जरूरी है, सभी पत्रकारो ने अनुज शर्मा जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष को बधाई दी, नव मनोनीत चंद्रपाल जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि वह चौबीस घन्टें सभी पत्रकारो के सुख दुख मे शामिल रहने को उपलब्ध रहेगे, संगठन को जनपद मेरठ में मजबूत करने की दिशा मे कार्य कर अधिकाधिक पत्रकारो को संगठन से जोड़ने का कार्य किया जायेगा और पत्रकार को ज्यादा से ज्यादा संगठन में जोड़ा जायेगा ।
जिला ब्यूरो- दिनेश चंद शर्मा, बुलंदशहर ।