इंदरगढ़ और सुमेरगंज मंडी में लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे, तय की गई जगह
बूंदी, राजस्थान । इंदरगढ़ नगर पालिका के साथ में सुमेरगंज मंडी में लाडली सुरक्षा परियोजना के तहत बालिकाओं ओर महिलाओं के साथ से छेड़छाड़ और अपराधों की प्रभावी रोकथाम के प्रयास शुरू किए गए हैं इसके चलते सार्वजनिक स्थलों बालिका छात्रावास व नारी निकेतन मे सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे इसको लेकर जिला टीम ने इंदरगढ़ व सुमेरगंज मंडी मैं मुख्य जगह को चिन्हित कर लिया है।
इंदरगढ़ शहर के श्रीराम चौराहा पर 4 छतरपुरा चौराहा पर 3 कचहरी दरवाजे पर 1 सब्जी मंडी पर 2 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
इसी प्रकार से सुमेरगंज मंडी में प्रताप सर्कल पर 4 रेलवे स्टेशन पर 2 राधा कृष्ण मंदिर के पास 4 सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए जगह निर्धारित की गई है जगत जिन्हित किए जाने के बाद इन स्थानों पर फाउंडेशन भी तैयार हो चुके हैं लेकिन कैमरे लगाने के लिए पोल नहीं लगाए हैं जगह तय हुआ लगभग 6 माह से ज्यादा हो गया सभी जगह गड्ढा खोदकर उसमें नट ग्राउंड करके सी सी भी कर दी है लेकिन अभी तक केमरे नहीं लगे है इधर आईटीआई विभाग के प्रोगामर अवधेश तिवारी ने बताया की जगह जिन्हित की जा चुकी है टीम की ओर से निरीक्षण भी किया जा चुका है जल्दी कैमरे लगाए जाएंगे।