टीबी सेवा की जिला कार्यकारिणी का किया गया गठन, एस.टी.एस. मनोज कुमार सिंह बने अध्यक्ष

0
टीबी सेवा की जिला कार्यकारिणी का किया गया गठन, एस.टी.एस. मनोज कुमार सिंह बने अध्यक्ष

फिरोजाबाद । मुख्य चिकित्सा अधिकारी कैम्पस स्थित डीटीओ कंपाउंड स्थित एक हॉल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान टीबी सेवा की प्रदेश अध्यक्ष सुनैना अरोड़ा एवं प्रदेश संयोजक संजय यादव के संरक्षण में टीबीसेवा कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें, टीबी विभाग के एस.टी.एस. मनोज कुमार सिंह को अध्यक्ष एवं एल.टी. दिनेश यादव  को जिला महामंत्री, गौरव राठौर को उपाध्यक्ष, सुशील मिश्रा को सचिव, सुशील मिश्रा को सचिव, आस्था तोमर को सहसचिव, दीपक बाबू को कोषाध्यक्ष, हिमानी एवं सुशील प्रताप को संगठन मंत्री और शिव प्रभु यादव, मनीष कुमार यादव एवं प्रवेश कुमार को कार्यकरिणी में संरक्षक चुना गया |

प्रांतीय अध्यक्ष सुनैना अरोड़ा एवं संयोजक संजय यादव ने चुने गए समस्त टीबी कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही यह आश्वासन भी दिया कि, प्रदेश कार्यकारिणी सदैव कर्मचारी हित में कार्य करेगी एवं कर्मचारियों के हो रहे शोषण का सदैव प्रदेश स्तर में विरोध करेगी।

प्रदेश संयोजक संजय यादव ने कहा कि, टीबी सेवा प्रदेश यूनियन सदैव सभी कर्मचारियों के साथ हैं,
नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि, वह सदैव कर्मचारियों के साथ हो रहे अहित का विरोध करेंगे तथा रोगी एवं कर्मचारी हित में सदैव कार्य करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ऋषि कुमार मिश्रा, राहुल कुमार, पंकज कुमार यादव, प्रमोद कुमार एवं सत्यम दीक्षित सहित समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

जिला ब्यूरो- अशोक कुमार, फिरोजाबाद ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © UDAY SAMACHAR | CoverNews by AF themes.
किसानों का दिल्ली कूच… नोएडा के सटे सभी बॉर्डर पर अलर्ट; इन रास्तों से बचकर निकलें ऑर्गेंजा साड़ी के साथ ब्लाउज के ये डिजाइन करें ट्राई, मिलेगा स्टनिंग लुक नोएडा में बनने जा रहा एक और एक्सप्रेसवे, ओखला बैराज से होगी शुरुआत, इन इलाकों को होगा फायदा यंग गर्ल्स के लिए परफेक्ट हैं ये ब्लाउज और लहंगा डिजाइन, फेस्टिव सीजन में ऐसे करें कैरी सियासी पिच तैयार, किन पांच बड़े मुद्दों पर लड़ा जाएगा दिल्ली विधानसभा का चुनाव? 2 अक्टूबर तक चलेगा स्वच्छता पखवाड़ा… मध्य प्रदेश सीएम मोहन यादव ने बताया कैसे मनाया जाएगा पीएम मोदी का जन्मदिन Truke BTG 500: मात्र 999 रुपये में आए ये हेडफोन, बैटरी चलेगी पूरे 10 घंटे Delhi Excise Policy Case: क्या आज जेल से रिहा होंगे CM केजरीवाल? जमानत पर SC सुनाएगा फैसला