9 सितम्बर को होगा दो दिवसीय अखिल भारतीय चिन्तन शिविर का आयोजन
आगरा । शुक्रवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित अखिल भारतीय चिंतन शिविर की तैयारियों हेतु बैठक का आयोजन के संबंध में केंद्रीय तथा उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई। बैठक में बताया गया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से दिनांक 09/10 सितम्बर 2024 को जनपद आगरा के जे०पी० होटल में सभी राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों के समाज कल्याण विभाग, सामाजिक न्याय, अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिवों / प्रमुख सचिवों / सचिवों के साथ 02 दिवसीय अखिलभारतीय’चिन्तन शिविर का आयोजन किया जाना है।
उक्त चिन्तन शिविर में मा० कैबिनेट मंत्री तथा मा० राज्य मंत्रीगण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार एवं मा० समाज कल्याण मंत्री, उ०प्र० तथा अन्य गणमान्य द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। उक्त चिन्तन शिविर में प्रतिभाग करने वाले मा० मंत्रीगण एवं वरिष्ठ अधिकारियों के स्वागत, यातायात व्यवस्था, आवासीय सुविधा, सुरक्षा एवं प्रोटोकॉल सम्बन्धी व्यवस्था किये जाने से संबंधित तैयारियों हेतु बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई ।
बैठक में श्री अमित कुमार घोष, अपर सचिव, सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार, श्री प्रवीन कुमार थिंड,डायरेक्टर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार,श्री समीर वर्मा,सचिव, समाज कल्याण विभाग,श्री कुमार,प्रशान्त,निदेशक,समाज कल्याण विभाग,श्री एस०पी० आनन्द,प्रबंध निदेशक,उ०प्र०अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम, लि0,अपर जिलाधिकारी (नगर) श्री अनूप कुमार, अपर जिलाधिकारी (प्रोटोकॉल) श्री प्रशांत तिवारी,तथा संबंधित विभागों के मंडलीय अधिकारीगण मौजूद रहे।
जिला ब्यूरो- राजकुमार, आगरा ।