खूंखार जंगली जानवर से जिले भर के ग्रामीण परेशान
कौशाम्बी । जिले के सिराथू तहसील क्षेत्र कड़ा धाम थाना के अन्तरगत कड़ा गंगा धाल के गॉवो के पास धान की खेती में घूमते हुये दिखा खूखार जंगली जानवर के दिखने से कड़ा धाम थाना क्षेत्रो के कई गॉवो में काफी डर बना हुआ है यहा तक की इस समय किसान अपनी खेतो की तरफ भी जाने से काफी डर रहे है ।
आप को बता दे की पिछले कई दिनो से इस समय जिले भर के कई गॉवो के आस पास खूखार जंगली जानवर घूमते हुये देखने को मिल रहे है इतना ही नही आप को बता दे की खूखार जंगली जानवर के चलते ग्रामिणो में भारी डर का महोल बना हुआ है मिली सुचना के आधार पर कई जगह तो खूखार जंगली जानवर किसानो को काफी जख्मी भी कर दिये है ग्रामिणो के हो हल्ला करने पर ग्रामिण की जाने बची है खूखार जंगली जानवर की सूचना जिले के जिम्मेदार अधिकारियो को दी गई है ।
जिलाधिकारी मामले को संज्ञान लेते हुये वनविभाग व कई टीम गठित कर खूखार जंगली जानवर तो पकड़ने के लिये लगा दी गई है और ग्रामिणो को सुचित करवा दिया गया है की बहुत ही जरूर काम होने पर ही सभी लोग अपनी अपनी सुरक्षा के साथ ही खेतो की तरफ जाये और खूखार जंगली जानवर देखते ही गॉवो की तरफ वापस लौटे और स्थानी पुलिस प्रशासन को सुचित करे जिससे की सुरक्षा बल की टीम खूखार जंगली जानवर को पकड़ने में सफल हो सके इतना ही नही आप को बता दे की खबर लिखने तक एक भी खूखार जंगली जानवर पकड़ने की सुचना नही है ।
जिला ब्यूरो- मनोज कुमार, कौशांबी ।