Google Photos New Features : Google जल्द लॉन्च करने वाला है एक खास फीचर, फोटो ढूढने में नहीं होगी परेशानी…
Google Photos New Features : फोन की गैलरी से फोटो ढूंढ़ना और हटाना काफी मुश्किल काम है. हालांकि, गूगल ने अब यूजर्स की इस परेशानी का हल ढूंढ लिया है. गूगल फोटोज जल्द ही नया AI फीचर लाने जा रहा है. गुरुवार को इसकी घोषणा की गई है. गूगल फोटोज में अब ASK फोटोज फीचर उपलब्ध कराया जाएगा. इस फीचर की मदद से आप बोलकर कोई भी फोटो हटा सकेंगे.
गूगल कैसे ढूंढेगा फोटो (Google Photos New Features)
गूगल फोटोज के इस नए फीचर का लाभ उठाने के लिए यूजर को फोटो से जुड़ी जानकारी गूगल AI जेमिनी को देनी होगी. फोटो की जानकारी के आधार पर जेमिनी गैलरी से कोई भी तस्वीर ढूंढ़ लेगा. गूगल फोटोज का यह नया AI फीचर यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.
कुछ फोन में लागू हुआ फीचर
गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि कंपनी ने नए गूगल फोटोज फीचर की घोषणा की है. फिलहाल गूगल लैब में इसकी टेस्टिंग की जा रही है. इसे अभी कुछ ही फोन में रिलीज किया गया है. अमेरिका में कुछ यूजर्स के फोन में इस फीचर को सेट किया गया है. सफल टेस्टिंग के बाद इसे सभी स्मार्ट फोन में लागू किया जाएगा.
कुछ ही सेकंड में खुल जाएगी तस्वीर
गूगल फोटो ऐप के दाईं ओर एक सर्च आइकन मौजूद होगा. इस पर क्लिक करने के बाद जेमिनी एक्टिव हो जाएगी. ऐसे में आप तस्वीर से जुड़ी जानकारी बोलकर बताएंगे और कुछ ही सेकंड में वो तस्वीर आपके सामने खुल जाएगी.
प्राइवेसी का रखा जाएगा ख्याल
गूगल के मुताबिक कंपनी यूजर्स की प्राइवेसी पॉलिसी और डेटा सिक्योरिटी पर काम कर रही है. कंपनी का कहना है कि AI से मांगी गई तस्वीरों और वीडियो को कोई इंसान नहीं देख पाएगा. यह पूरी तरह से प्रोटेक्टिव होगा. ASK Photos फीचर के साथ ही शिकायतों का एक सेक्शन भी दिया जाएगा, जिस पर यूजर अपने सवाल पूछ सकेंगे.