गरीब पीड़ित परिवार को अवास के नाम SDM से मिले पट्टा पर दबंगो ने किया अवैध कब्जा, जिम्मेदार अधिकारियों का दबंग भूमाफिया नहीं मान रहें आदेश
कौशाम्बी । जिले भर में इस समय अवैध भू माफियो का कहर देखने को खूब मिल रहा है इतना ही नही हम आप को बताते चले कि….
कौशाम्बी जिले के मंझनपुर तहसिल व नगर पालिका मंझनपुर थाना मंझनपुर क्षेत्र के नगर पालिका परिषद रत्नावलीपुरम वार्ड नंबर 19 के बभनपुरवा गॉव के निवासी दुक्खू पुत्र स्व० राम स्वारूप कोरी ने बताया की मै बहुत ही गरिब परिवार से हूं जिसको देखते हुये मंझनपुर SDM के द्वारा अ० स० 66 मी० रक्बा 100 वर्गजग का सरकारी पट्टा दिया गया था जिससे कुछ विपछ बदंगो के द्वारा बिवाद चल रहा था जिसमें जिलाधिकरी न्यायिक मंझनपुर वाद सं० 920/023 पुरूषोत्तम बनाम सिपाही लाल आदी का वाद चला जिसमें प्रार्थी के हक में फैसला आया हैं उसके बाद भी दबंगो द्वारा दबंगई के दम पर आबादी में जबरन कब्जा कर के मकान निमार्ण किया जा रहा है जिसे रोकवाने व दबंगो पर कानूनी कार्यवाही करवाने के लिये प्रार्थी मंझनपुर पुलिस प्रशासन व मंझनपुर SDM महोदय की लिखित मे तहरिर देते हुये न्याय की गुहार लगाई हैं। पीड़ित परिवार ने बताया की हमने कई बार जिम्मेदार अधिकारियो को लिखित सिकायत पत्र दिया है लेकिन दबंग भू माफियाओं ने अधिकारियों की भी सुनने को तैयार नही हैं। जिससे पीड़ित परिवार जिम्मेदार अधिकारियो के चक्कर लगा लगा कर काफी परेशान हैं। खबर लिखने तक किसी भी जिम्मेदार अधिकारी के द्वारा दबंगो पर कोई भी कानूनी कार्यवाही नही की है दबंग भू माफियो के द्वारा प्रार्थी पीड़ित परिवार को लगा तार गाली गलौज व जान से मारने धमकिया दी जी रही जिससे पीड़ित परिवार काफी डर हुआ है अब देखना यह हैं। दबंगो का हौसला बुलन्द होता हैं। य फिर पीड़ित परिवार को न्याय मिलता हैं।
कौशाम्बी ब्यूरो चीफ मनोज कुमार मौर्य की खबर