
बहराइच । कछार के इलाके में भेड़िये के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे। बुधवार की देर रात खैरीघाट थाना के भवानीपुर ग्राम पंचायत के कोरियन पुरवा में बरामदे में सो रही एक महिला भेड़िये के हमले में घायल हो गई। घायल को उपचार के लिए सीएचसी महसी में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
कोरियन पुरवा में 50 वर्षीय पुष्पा देवी बरामदे में लेटी थी। देर रात भेड़िया दबे पांव पहुंचा और गर्दन दबोच ली। चीख सुनकर परिजन दौड़े। आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। भेड़िया वहां से भाग निकला।
