घायल जंगली पशु का पशु डॉक्टर ने इलाज कर बचाई जान
कौशाम्बी । जिले के कड़ा इस्माइलपुर सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र के पीछे जंगली पशु नीलगाय के नन्हे बच्चे को कुछ कुत्तो के द्वारा नोच नोच कर काफी घायल कर दिया गया, घायल जंगली पशु के बच्चे को स्थानी लोगो ने देखा तो दौड़ कर कुत्तो से जान बचा कर उसे इस्माइलपुर स्वास्थ केन्द्र ले कर आये तो स्थानीय डॉक्टरो के द्वारा देखा गया तो जंगली पशु के बच्चो को काफी गम्भीर चोटे लगी हुई थी, कड़ा सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र अधीक्षक डॉक्टर साउथ के द्वारा पशु डॉक्टर विनय पांडे को फोन कर बुलाया गया ।
सूचना मिलते ही पशु डॉक्टर विनय पांडे कुछ ही समय पर घटना स्थल कड़ा इस्माइलपुर स्वास्थ केन्द्र पहुच कर घायल जंगली पशु के बच्चे का इलॉज किया है, पशु डॉक्टर विनय पांडे ने बताया की किसी तरह की कोई घबराने की बात नही है सुई दवा कर दिया गया है बहुत जल्द ही घायल पशु ठीक हो जायेगा घायल पशु के इलॉज के समय स्वास्थ के सभी डॉक्टर स्टाप महजूद रहे ।
वही कड़ा स्वास्थ केन्द्र अधिक्षक साउथ ने बताया की हमारे स्वास्थ केन्द्र के आस पास किसी भी पशु को कोई समेस्या होती है तो उसे हमारे पशु डॉक्टर विनय पांडे के द्वारा इलॉज कर के ठीक करने का काम किया जाता है साथ ही आप को बता दे की स्थानी लोगो के द्वारा भी जंगली पशु का इलॉज होने व जंगली पशु के बच्चे की जान बचने पर पर काफी खुशी जाहिर की गई है ।
कौशाम्बी ब्यूरो चीफ मनोज कुमार मौर्य की खबर