
कौशांबी । उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य के जन्म ग्रह कौशाम्बी जिले भर में भ्रष्टाचार रूकने का नही ले रहा नाम इतना ही नही आप को बताते चले की कौशाम्बी जिले के सिराथू तहसील क्षेत्र कशिया पश्चिम में कम्पोजिट प्राथमिक विद्यालय में शौचालय निर्माण मानक के विपरीत किया जा रहा है तथा शौचालय का साइज भी मानक के मानक बीहिन है, जिससे यह शौचालय उपयोग लायक नही हो सकता हैं ।

बताया जाता है कि शौचालय में तीसरे दर्जे की पीली ईट से निर्माण कराया जा रहा है जो बेहद खराब ईट मानी जाती है साथ ही साथ सीमेंट बालू का मिश्रण भी मानक के अनुसार नहीं लगाया जा रहा है, यह शौचालय लाखों रुपए से भी ज्यादा की लागत से बनने प्रस्ताव हुआ है जिसमें घटिया समाग्री लगा कर शौचालय में जमकर धांधली हो रही है जिसकी खबर पत्रकारो के द्वारा प्रकाशित की गई है लेकिन उसके बाद भी जिम्मेदार जानबूझकर अनजान बने बैठे हुए हैं भ्रष्ट ठेकेदार पर जिम्मेदार लोगो के द्वारा कोई कार्यवाही नही की जा रही है जिम्मेदार अधिकरियो की मिली भगत के चलते भ्रष्ट ठेकेदार घटिया समाग्री लगा कर सरकारी धन को लुटने का काम कर रहे है ।
सूत्रों की माने तो स्थानी लोगो ने बताया की इसकी सिकायत कई बार जिम्मेदार अधिकारियो को की गई है लेकिन उसके बाद भी कोई सुनवाई नही की गई है ऑखिर जिले के जिम्मेदार अधिकारियो के द्वारा भ्रष्ट ठेकेदार पर किस बड़े नेता के दबाव के चलते कोई कार्यवाही नही की जा रही है खबर लिखने तक किसी भी जिम्मेदार अधिकारियो के द्वारा भ्रष्ट ठेकेदार पर कोई कार्यवाही नही की गई है यह तो पूरी तरह से जॉच का विषय बना हुआ है ।
कौशाम्बी ब्यूरो चीफ मनोज कुमार की खबर
