पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ को दिया जन्मदिन का तोहफा, जारी की ग्रामीण आवास योजना की पहली किस्त
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को 74 साल के हो गए. अपने जन्मदिन के मौके पर उन्होंने बड़ा ऐलान किया, जिसकी वजह से करीब 5.11 लाख लोगों को ना सिर्फ उनकी अपनी छत नसीब होगी. बल्कि गांव रहने वाली इस आबादी के जीवन स्तर में भी सुधार होगा. पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को इस राज्य के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण की पहली किस्त जारी की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 सितंबर को प्रधान मंत्री आवास योजना – ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के तहत घरों के निर्माण के लिए छत्तीसगढ़ में 2,044 करोड़ रुपए की पहली किस्त जारी की है. इसका फायदा 5.11 लाख लोगों को मिलेगा ।
छत्तीसगढ़ में इस योजना के लिए ‘मोर आवास-मोर अधिकार’ यानी ‘मेरा घर, मेरा अधिकार’ जैसी टैगलाइन तैयार की गई है. पीएम मोदी रायपुर के बूढ़ा तालाब क्षेत्र के इंडोर स्टेडियम में आयोजित ‘मोर आवास – मोर अधिकार’ (मेरा घर, मेरा अधिकार) कार्यक्रम में शामिल हुए. उनके साथ इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, राज्य के अन्य मंत्री, विधायक और अधिकारी उपस्थित रहे ।
पीएम मोदी इस कार्यक्रम में वीडियो लिंक के माध्यम से सीधे भुवनेश्वर से जुड़े थे. अपने जन्मदिन के मौके पर पीएम मोदी ओडिशा में थे. हाल के चुनावों में बीजेपी ने ओडिशा में बड़ी जीत दर्ज की है और सरकार बनाई है. इसी के साथ ओडिशा में लंबे समय से चली आ रही बीजू जनता दल की सरकार सत्ता से बाहर हुई है.
सीधे बैंक में ट्रांसफर होगा पैसा
पीएम आवास योजना-ग्रामीण के लाभार्थियों के लिए जारी की गई ये किस्त सीधे उनके बैंक खातों में भेज दी गई है. पीएम आवास योजना के तहत लोगों को जो धनराशि दी जाती है, उससे वह अपने खुद के घर का निर्माण कर सकते हैं. पीएम मोदी ने देश में ‘सबको आवास’ मिलने का लक्ष्य तय किया है. इसके लिए ही पीएम आवास योजना जैसी स्कीम्स शुरू की गई हैं ।