
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को घंटाघर स्थित रामलीला मैदान में आयोजित रोजगार मेला में नियुक्ति पत्र वितरित किए और ऋण बांटा। इसके अलावा छात्र- छात्रों को स्मार्टफोन और टैबलेट वितरित किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार युवाओं के सपनों को उड़ान देने का अवसर प्रदान कर रही है। आज उप्र में युवाओं को रोजगार मिल रहा है वो अपना व्यापार शुरू कर रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच से घोषणा की है कि गाजियाबाद में जल्द ही दिल्ली एम्स का सेटेलाइट सेंटर बनेगा जिसें एम्स की सभी सुविधाएं मिलेगी। इसका प्रस्ताव भेजा जा चुका है।
सीएम योगी ने कहा कि गाजियाबाद में 2017 से पहले तक अपराध चरम पर था और यहां गुंडा टैक्स वसूला जाता था। लेकिन आज गाजियाबाद से अपराध खत्म हो गया है। उन्होंने कहा कि गाजियाबाद में जल्द ही सैटेलाइट सेंटर खोला जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये नए भारत का उप्र है। यहां पर गुडागर्दी स्वीकार्य नहीं है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच से घोषण करते हुए कहा कि आने वाले तीन साल में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अंतगर्त प्रदेश के 10 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। इसके तहत पहले चरण में पांच लाख युवाओं को ऋण बांटा जाएगा। ये ऋण ब्याज मुक्त होगा। युवाओं को मिलने वाले ऋण का ब्याज प्रदेश सरकार भरेगी। दूसरे चरण में पांच लाख लोगों को ऋण दिया जाएगा।
पिछले कुछ दिनों में बेटी की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वाले जितने भी दरिंदे पकड़े गए हैं, इन सबके संबंध समाजवादी पार्टी से हैं। कांग्रेस और सपा भस्मासुर हैं, जब भी जनता ने इन्हें शक्ति प्रदान की इन्होंने उसी शक्ति का दुरुपयोग जनता की आस्था पर प्रहार करने के लिए किया। अपने संस्कार के अनुरूप सपा के नेता भारत की धर्म और संस्कृति के प्रतीक धर्माचार्यों को माफिया बोल रहे हैं। इनके अंदर औरंगजेब की आत्मा घुस चुकी है।