पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा- वन नेशन वन इलेक्शन को मंजूरी महत्वपूर्ण कदम
One Nation one election- पूरे देश में एक साथ चुनाव कराने संबंधी पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि यह हमारे लोकतंत्र को अधिक जीवंत और सहभागी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर मैं पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को इस प्रयास की अगुवाई के लिए बधाई देता हूं। यह हमारे लोकतंत्र की मजबूती की दिशा में अहम कदम होगा। हालांकि विपक्षी दलों ने इसका विरोध किया है।
रामनाथ कोविंद को बधाई
उल्लेखनीय है कि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली समिति ने लोकसभा चुनावों की घोषणा से पहले मार्च में रिपोर्ट सौंपी थी। पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि मंत्रिमंडल ने एक साथ चुनाव के बारे में उच्च स्तरीय समिति की सिफारिशों को स्वीकार कर लिया है। मैं इस प्रयास का नेतृत्व करने और हितधारकों की एक विस्तृत श्रृंखला से परामर्श करने के लिए हमारे पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को बधाई देता हूं।
100 दिन के भीतर स्थानीय निकाय चुनाव
उन्होंने कहा कि यह हमारे लोकतंत्र को और अधिक जीवंत और सहभागी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस रिपोर्ट को मंत्रिमंडल के समक्ष रखना विधि मंत्रालय के 100 दिवसीय एजेंडे का हिस्सा था। उच्च स्तरीय समिति ने पहले कदम के रूप में लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के लिए एक साथ चुनाव कराने और उसके बाद 100 दिनों के भीतर स्थानीय निकाय चुनाव कराने की सिफारिश की है। समिति ने उसके द्वारा की गई सिफारिशों के क्रियान्वयन पर विचार करने के लिए एक कार्यान्वयन समूह गठित करने का भी प्रस्ताव रखा है।