आकार ले रहा मां जगदंबा का पंडाल, इस पण्डाल में विराजेंगी मां जगदम्बा
जांजगीर-चांपा, छत्तीसगढ़ । थाईलैंड का विश्व प्रसिद्ध बाट अरूण देव मंदिर (भीर का मंदिर) इस बार जांजगीर नैला में दिखेगा। इसकी प्रतिकृति में बन रहा मां दुर्गा का पंडाल आकार ले रहा है। रेलवे स्टेशन जांजगीर-नैला का स्थान परिवर्तन कर श्री दुर्गा पूजा उत्सव समिति द्वारा अग्रेशन भवन जांजगीर-नैला में दुर्गोत्सव मनाया जा रहा है।
इसमें बुर्ज खलीफा दुबई फेम भब्य लाइटिंग व लेजर शो यहां का प्रमुख आकर्षण रहेगा। पण्डाल में 35 फीट ऊंची माता रानी की भव्य प्रतिमा स्थापित की जायेगी। 5 विशाल शेरों के स्वर्णिम रथ पर सवार होंगी 41 वर्षों की परंपरा को बनाये रखते हुये श्री दुर्गा उत्सव समिति द्वारा भव्य स्वरूप में दुर्गोत्सव आयोजित किया जावेगा।
जांजगीर-नैला के दुर्गा उत्सव को पूरे देश में एक विशेष ख्याति प्राप्त है। रेलवे स्टेशन जांजगीर-नैला के सामने चल रहे निर्माण कार्य के वजह से जगह की कमी हो गई थी । लेकिन उत्सव की निरंतरता बरकरार रखते हुए इस बार रेलवे स्टेशन जांजगीर नैला से स्थान परिवर्तन कर अग्रसेन भवन जांजगीर-नैला के सामने यह पंडाल बनाया जा रहा है ।
जिला ब्यूरो- आनन्द मराठे, जांजगीर चांपा, छत्तीसगढ़ ।