जिले भर के गौशालाओं में भूख-प्यास से लगातार मर रहे गौवंश, जिम्मेदार मौन
3 दिन बीत जाने के बाद भी गौवंशो को ग्राम प्रधान द्वारा नहीं कराया गया दफन
कौशांबी । उत्तर प्रदेश की सरकार जिले भर के सभी गौशालाओं में हर माह करोड़ो रूपए से भी ज्यादा खर्च कर रही है, लेकिन उसके बाद भी गौशालाओं का हाल बेहाल है ।
इतना ही नही हम आप को बता दे कि उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के जन्म ग्रह कौशाम्बी जिले के करारी थाना क्षेत्र अन्तरगत इकौरा गौशाला में पिछले दो दिनो से 3 गौवंशो के छत-विच्छत शव देखने को मिल रहे है वही मरे हुये गौवंशो का शव आज मंगलवार को भबी गौशाला के अन्दर देखा गया । आखिर उत्तर प्रदेश की सरकार लाखो रूपए खर्च करने के बाद भी गौशालाओं में भूख और प्यास से तड़प तड़प लगातार गौवंशो की मौते हो रही है । इस पर जिम्मेदार अधिकारी पूरी तरह से मौन है ।
इकौरा गौशाला में तीन दिन बीत जाने के बाद भी ग्राम प्रधान द्वारा गौवंशो के शव को नहीं दफनवाया गया जिसके चलते गौवंशो के शव को कौवा, कुत्ते नोच नोच कर खा रहे है।
सुत्रों की माने तो जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन गौशाला में गौवंशों की लगातार मौत होती रहती है गौवंशो की मौत का कारण सिर्फ और सिर्फ उन्हे समय समय चारा पानी व बिमार गौवंशो का समय से इलाज न होना जिससे लगातार गौवंशो की मौते हो रही है ।
इतना सब कुछ होने के बाद भी अभी तक भ्रष्ट ग्राम प्रधान व भ्रष्ट ग्राम विकास सचिव के मनमानी में कोई भी बदलाव नहीं देखने को मिल रहा है, आखिर प्रदेश व जिले के जिम्मेदार अधिकारीगण भ्रष्ट ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी एवं अन्य भ्रष्ट कर्मचारियों पर कब करेंगे कार्यवाही, पूछता है आम जन मानस ।
मनोज कुमार ब्यूरो चीफ की खबर