जिले भर में वन माफियाओं का कहर जारी, वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी मौन
कौशांबी । उत्तर प्रदेश की सरकार हर वर्ष प्रदेश भर के सभी जिलो में पौध रोपण के नाम पर करोड़ो रुपए खर्च कर रही है वही दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के जन्म ग्रह कौशाम्बी जिले के चरवा थाना क्षेत्र के बरियावा पुलिस चौकी के अंतर्गत ग्राम पंचायत जलालपुर शाना के मजरा समदा गांव में चर्चित वन माफिया के द्वारा दो विशालकाय हरे फलदार महुआ के पेड़ को क्षेत्र का चर्चित लकड़ी माफिया अपने फायदे के लिये स्थानीय पुलिस प्रशासन से साठ गाठ कर के काटवा कर धराशाही करवाया जा रहा है ।
स्थानीय लोगो का कहना है कि हरे पेड़ो की कटान की जानकारी स्थानी पुलिस प्रशासन व जिम्मेदार वन विभाग के रेंजर को भी दे दी गई है सूचना के काफी देर तक किसी भी जिम्मेदारो के द्वारा वन माफिया के द्वारा काटे जा रहे अवैध तरीके से हरे मौहा के पेड़ काटने पर रोक नहीं लगाई गई है और न ही वन माफिया पर कोई कानूनी कार्यवाही की गई ।
सूत्रो की माने तो स्थानीय लोगो का कहना है की चरवा थाना की पुलिस प्रशासन वन माफियाओं से साठ गाठ कर के आये दिन कही न कही किसी न किसी हरे पेड़ो की काटान करवाती रहती है कई बार स्थानी लोगो ने जिले के भी बड़े अधिकारियो को वन माफियो द्वारा काटे जा रहे हरे पेड़ो की कटान की जानकारी दी है लेकिन जिम्मेदारो के द्वारा भी कार्यवाही का अस्वासन दे कर रहे गये पर वन माफियो पर कोई कार्यवाही नही की ।
स्थानीय लोगो का कहना है की चर्चित वन माफिया के द्वारा एक महीने के बीच में लगभग 100 से अधिक फलदार हरे पेड़ को काटवाया गया है जिससे क्षेत्र में हरे पेड़ो की अधिक कटान के चलते लगा वाता वरण अनुकूल हो रहा है जिसके कारण कई सारी महामारी जैसी बीमारिया फैल रही है क्षेत्र भर में लगातार हरे पेड़ो की कटान के चलते स्थानी ग्रामिणो में भारी आक्रोश का महोल बना हुआ है आखिर किसके दबाव में आ कर जिले के जिम्मेदार अधिकारीगण वन माफियाओं पर कानूनी कार्यवाही करने से आना कानी कर रहे है, खबर लिखने तक किसी भी जिम्मेदार अधिकारी के द्वारा वन माफिया पर कोई भी कानूनी कार्यवाही नही की गई है ।
कौशाम्बी ब्यूरो मनोज कुमार की खास खबर