PWD अधिकारियो की मनमानी के चलते टूटी रोड़ में चलने को मजबूर यात्री, जिम्मेदार मौन
कौशाम्बी । जिले के सिराथू तहसील क्षेत्र के अन्तरगत सैनी से लखनऊ को जाने वाली मेन रोड़ से लिंक रोड़ ग्राम सभा मीरापुर मर्दानपुर बर्जी के मीरापुर जफरपुर गांव को जाने वाली डामर रोड़ काफी जर्जर हो चुकी है इतना ही नही आप को बता दे कि PWD की डामर रोड़ पूरी तरह से नष्ट होने लगी है जिसके चलते रोड़ में छोटे बड़े काफी गढ्ढे हो गये है जिससे आने जाने वाले छोटे बड़े वाहन चालको को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।
सूत्रों की माने तो स्थानीय लोगो ने बताया की कई बार तो कई वाहन चालको के साथ दुर्घटना भी हो चुकी है और कई लोग गम्भीर रूप से जख्मी भी हुये है । लेकिन उसके बाद भी PWD के जिम्मेदार अधिकारियो के द्वारा अभी तक कोई सुनवाई नही की गई है जिम्मेदार अधिकारियो के मनमानी के चलते ग्रामीणों में काफी आक्रोश का माहौल बना हुआ है ।
जिला ब्यूरो मनोज कुमार मौर्य की खबर