चम्बल नदी मे तैरता मिला युवक का शव, मृतक की हुई पहचान
बूँदी, राजस्थान । लाखेरी क्षेत्र देइखेड़ा थाना क्षेत्र मे शनिवार को चम्बल नदी मे एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई । ग्रामीणों ने नदी मे शव को देखा तो पुलिस को सूचना दी ।
पुलिस ने शव को बाहर निकाला, शव चार पांच दिन पुराना है मृतक की पहचान चितर लाल केसरी लाल मीणा, उम्र 60 खेड़ली खुर्क थाना बूढादित के रूप मे हुई है । मृतक चार पांच दिन पहले घर से गोपाल पूरा माताजी की जाने की बात कर निकला था ।