जमीनी विवाद को लेकर लाठी और सरिया से हमला, मारपीट में सात लोग घायल
बूंदी, राजस्थान । जमीन विवाद को लेकर दो परिवारों के सदस्य आपस में भिड़ गए दोनों पक्षों में हुई मारपीट में सात लोग घायल हो गए लाखेरी क्षेत्र के माखीद मार्क पर गुरुवार आज सुबह जमीन विवाद को लेकर दो परिवारॉ के सदस्य आपस में भीड़ गए दोनों पक्षों में हुई मारपीट में सात लोग घायल हो गए हैं एक महिला गंभीर घायल हुई है ।
घायलों को लाखेरी अस्पताल में भर्ती कराया है घायलों से घटना की जानकारी लेकर कार्रवाई मैं जुड़ गई है पुलिस लाखेरी थाना क्षेत्र के बड़ाखेड़ा गांव निवासी दो परिवारों में जमीन विवाद को लेकर मारपीट हुई गिरिराज और भंवरलाल जाति कोली निवासी बड़ा खेड़ा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था इसी विवाद के चलते गिर्राज और उसके परिवार के भवर लाल सहित उसके परिवार के लोगों पर सरिया और लाठी से हमला कर दिया अचानक हुए मारपीट से भंवरलाल का परिवार संभल नहीं पाया और मारपीट में भंवरलाल जाति कोली पुत्र वीरभान कृष्ण पुत्री भवर लाल चेतन पुत्र भवन लाल मोहनी बाई पत्नीसत्यनारायण जानकी बाई पत्नी भंवरलाल कंचन बाई पत्नी मुरलीधर केलाशी बाई पत्नी महावीर को चोट आई है ।
मारपीट में घायल भंवर लाल ने बताया कि आरोपी ने पहले हमारी फसल को नष्ट किया और सोयाबीन की फसल बोने लगा पर परिवार के लोग हम सब खेत पर गए तो आरोपियों ने अचानक हमला कर दिया इसके चलते सभी लोगों को चोट आई है इस मारपीट में दो बहने ने भी गंभीर घायल हुई है हेड कांस्टेबल सत्यनारायण गुर्जर ने बताया की जमीन विवाद को लेकर मारपीट हुई है घायल का मेडिकल मुआयना करवा कर इलाज करवाया है मामले की जांच देइखेड़ा पुलिस कर रही है।
तहसील संवाददाता- महावीर सुमन, इंदरगढ़, राजस्थान ।