पापड़ी रेलवे ब्रिज के पास ट्रक ने बाइक को टक्कर, दो लोग गंभीर घायल
बूंदी, राजस्थान । लाखेरी बूँदी ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार हुए बुरी तरह घायल,बाइक सवार दोनो घायलो को पहुचाया गया लाखेरी अस्पताल बाइक सवार दोनो घायलो को प्राथमिक उपचार के बाद किया गया कोटा रैफर, वही ट्रेलर चालक हुआ मोके से फरार लाखेरी पुलिस जुटी मामले की जांच में दोनो घायलों की हुई पहचान हनुमान निवासी कोडकया ओर केसर सिंह निवासी आजन्दा के रूप में पहचान हुई है मामले की जांच लाखेरी पुलिस कर रही है ।