तंबोल खाने के एक मकान में गैस सिलेंडर में आग लगने से मचा हड़कंप
बूंदी, राजस्थान । लाखेरी के तंबोल खाने के एक मकान में गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई, जिससे हड़कंप मच गया । वार्ड पार्षद महेश यादव ने जागरूकता और साहस दिखाते हुए तुरंत दमकल कर्मियों को किया फोन किया, बिना समय गवाए ड्राइवर रणजीत और फायरमैन बिनु बसवाल मौके पर पहुंचे,
बसवाल ने अपनी जान की परवाह न करते हुए मकान के अंदर गए और आग पर काबू पाया।
गैस सिलेंडर में आग लगने से बड़ी दुर्घटना हो सकती थी, फायरमैन बसवाल की समझदारी से आग पर काबू पा लिया गया और एक बड़ी दुर्घटना होने से बची, तब जाकर आसपास रहने वालो को राहत मिली ।
तहसील संवाददाता- महावीर सुमन, इंदरगढ़, राजस्थान ।