ध्वजारोहण कर मनाया गया पुलिस झण्डा दिवस
बुलन्दशहर । उत्तर प्रदेश पुलिस पूरे भारतवर्ष का प्रथम राज्य पुलिस बल है जिसे पुलिस ध्वज प्रदान किया गया है, इस तिथि (23 नवम्बर) को “पुलिस झण्डा दिवस” के रूप में प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है। इसी क्रम में आज दिनांक 23.11.2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर श्लोक कुमार द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन स्थित क्वार्टर गार्ड पर ध्वजारोहण कर सलामी देकर बड़े उल्लास के साथ “पुलिस झण्डा दिवस” मनाया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश के संदेश को उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को पढ़कर सुनाते हुए झंडा दिवस के बारे में विस्तार से बताया गया तथा कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए पुलिस ध्वज की गरिमा बनाए रखने हेतु प्रेरित किया गया। जनपद के समस्त ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ, साहसी, मानवीय सभ्यता के महान संरक्षक. पुलिस अधिकारियों एवं जवानों को इस गौरवशाली ऐतिहासिक दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गयी।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित मिश्र, क्षेत्राधिकारी यातायात रामकरन, क्षेत्राधिकारी साइबर क्राइम शिव ठाकुर, पुलिस उपाधीक्षक युवराज सिंह व प्रतिसार निरीक्षक अजय कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
जिला ब्यूरो- दिनेश चंद शर्मा, बुलंदशहर ।