बिजली विभाग ने कराई बिजली चोरी की एफआईआर, नगर पंचायत कार्यालय के समीप की जा रही थी खुलेआम बिजली चोरी
बुलंदशहर । औरंगाबाद बुलंदशहर नगर पंचायत कार्यालय के सामने एक वैल्डिंग कारखाने में खुलेआम बिजली चोरी धड़ल्ले से की जा रही थी। जानकारी मिलने पर जूनियर इंजीनियर पप्पू सिंह ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर बिजली चोरी रंगेहाथों पकड़ ली।
बताया गया कि बिजली चोरी करके बनाया जा रहा सामान नगर पंचायत औरंगाबाद में ही सप्लाई किया जाना था। जांच टीम ने मौके पर वीडियो ग्राफी करते हुए साक्ष्य एकत्र किए। जे ई पप्पू सिंह ने तमाम राजनीतिक दबावों को दरकिनार करते हुए बिजली चोरी करने की एफआईआर दर्ज करा दी। जे ई पप्पू सिंह ने बताया कि वसीम के खिलाफ विद्युत चोरी करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है।
जिला ब्यूरो- दिनेश चंद शर्मा, बुलंदशहर ।