इंडियन कौंसिल ऑफ प्रेस पत्रकार संगठन ने सोहन पाल सिंह को सौंपी बुलंदशहर की जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी
बुलन्दशहर । इंडियन कौंसिल ऑफ प्रेस संगठन सचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी के मार्गदर्शन में तथा उत्तर प्रदेश निजी सचिव राष्ट्रीय सचिव /उत्तर प्रदेश प्रभारी अवनीश तिवारी एवं दिनेश शर्मा जिला अध्यक्ष की सहमति से बुलन्दशहर सोहन पाल सिंह को समाजसेवी प्रकोष्ठ से जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है यह नियुक्ति क्षेत्रीय स्तर पर इंडियन कौंसिलऑफ प्रेस संगठन की गतिविधियों एवं उद्देश्यों को मजबूत करने के लिए की गई है यह पत्रकारिता के मूल सिद्धांतों को बढ़ावा देने के प्रयासों का हिस्सा है पत्रकारिता में अपनी निष्पक्षता एवं सत्यनिष्ठा के लिए जाने वाले अनुज शर्मा को इस पद पर नियुक्त होने के बाद संगठन की गतिविधियों में नई ऊर्जा लाने की क्षमता रखते है जिससे पत्रकारों के हितों की रक्षा की जा सके इस नियुक्ति पर बोलते हुए पत्रकार रिशु कुमार ने कहा कि , अनुज शर्मा का अपने क्षेत्र में योगदान और पत्रकारिता के प्रति समर्पण उन्हें इस पद के लिए उपयुक्त बनाता है उन्होंने आशा व्यक्त की कि दिनेश शर्मा, के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष पत्रकारिता का स्तर और मजबूत होगा इस अवसर पर युवा समाजसेवी योगेश शर्मा, ने बताया कि समाजसेवी संगठन होना बहुत जरूरी है मेरी तरफ से सोहन पाल सिंह जिला अध्यक्ष को तहेदिल से धन्यवाद व बंधाई व उनका आभार व्यक्त करता हूं और आशा करता हूं कि आप इस संगठन को और मजबूती मिलेगी दिनेश शर्मा जिला अध्यक्ष बुलंदशहर ने भी सोहन पाल सिंह को समाजसेवी प्रकोष्ठ से जिला अध्यक्ष बुलंदशहर बनाए जाने पर बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं दी और कहा कि मुझे पूरी आशा है कि आप संगठन को बहुत मजबूत जनपद बुलंदशहर में करोगे ।
जिला ब्यूरो- दिनेश चंद शर्मा, बुलंदशहर ।