दिसंबर में 2 बार राजस्थान आएंगे पीएम मोदी, भव्य स्वागत की तैयारियों में जुटी भजनलाल सरकार
दिसंबर में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 बार राजस्थान आएंगे. 9 से 11 दिसंबर तक होने वाली राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट के उद्घाटन सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिस्सा लेंगे. राज्य सरकार तैयारियों और व्यवस्थाओं को पूरा करने में मिशन मोड में लगी हुई है. मुख्यमंत्री इस आयोजन की तैयारियों का जायजा भी ले रहे हैं. वहीं, 15 दिसंबर को भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ भी है. राजस्थान सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर ईआरसीपी का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे ।
इस दौरान प्रदेश, संभाग और जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होंगे. इस मौके पर सरकार जनता को एक साल के कार्यकाल का लेखा-जोखा भी देगी. इसके अलावा मंत्री और विधायक भी अपने क्षेत्रों में जाकर सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देंगे. सरकार करेगी गरीब, किसान, महिला और युवा के लिए बड़ी घोषणाएं भी कर सकती है ।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कुछ सप्ताह पहले एक कार्यक्रम में कहा था कि पीने के पानी और सिंचाई की उनकी समस्या का स्थायी समाधान खोजने के लिए, हमने दौसा सहित पूर्वी राजस्थान के जिलों के लिए बहुत महत्वपूर्ण ईआरसीपी से संबंधित एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. साथ ही उन्होंने दावा किया था कि एक बार यह परियोजना मूर्त रूप ले लेगी तो पीने और सिंचाई के लिए पानी की कोई कमी नहीं होगी । पूर्वी राजस्थान केनाल परियोजना के लिए प्रथम चरण में 1316 करोड़ की राशि स्वीकृत हुई है. कोटा बैराज बांध की भराव क्षमता 226.65 मिली घन मीटर है. नोनेरा एबरा बांध में 54 मीटर पानी पेयजल के लिए है, जिससे कोटा , बूंदी, बारां के 6 कस्बों और 749 गांवो में पेयजल आपूर्ति होगी. बांध में 27 गेट है बांध का काम पूरा हो गया है. गेटों की टेस्टिंग के बांध पूर्णरूप से तैयार हो जाएगा ।