
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार (18 जरवरी 2025) को एक और बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली में हमने बिजली और पानी फ्री कर दी है. दुख की बात है कि किरायेदारों को इसका फायदा नहीं मिलता. इसके कई कारण हो सकते है. मेरा मानना है कि किरायेदारों को भी इसका लाभ मिलना चाहिए
उन्होंने कहा, दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद हम ऐसी योजना लेकर आएंगे जिससे किरायेदारों को भी फ्री बिजली और पानी का फायदा मिले ।