
बूंदी, राजस्तान । इन्दरगढ़ सहित जिले मे वेस्टर्न के करण मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है मौसम विभाग ने येलो अलट जारी करते हुए बारिश ओर ओलावृषि की चेतावनी दी है शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने सभी सरकारी ओर निजी स्कूलौ मे कक्षा 1 से 8 तक के स्टूडेंट्स के लिए 16 से 18 जनवरी को छुट्टी घोषित की है।
जिले मे कोहरा छाया रहा बूँदी नेनवा लाखेरी केशोराय पाटन हिडोली ओर तालेड़ा सहित पूरे जिले के स्कूलौ में छुट्टी लागू रहेगी हालांकि की शिक्षक और स्टाफ को नियमित रूप से मौजूद रहना होगा साथ ही निर्धारित परीक्षाए भी यथावक्त आयोजित की जायगी जिला प्रसाशन ने स्पष्ट किया है की इन निदेशो की अवहेलना करने वाले स्कूलों के खिलाफ नियमानुसार करवाई की जायगी।
अगले दो सप्ताह तक सर्दी से राहत नहीं
मौसम विशेषचो के मुताबित लाखेरी मे लोगो को तेज सर्दी से फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद कम है अगले 10 से 14 दिन तक लाखेरी इंदरगढ़ मे न्यूनतम तापमान सामान्य या उससे थोड़ा निचे रह सकता है वही 22 -23 जनवरी को एक ओर हलके प्रभाव से बारिश होने की संभावना है ऐसे मे तापमान मे बढ़ोतरी की संभावना फिलहाल कम नजर आ रही है।
संवाददाता- महावीर सुमन, इंदरगढ़, बूंदी, राजस्थान ।