
पत्रकारों की समस्याओं का होगा समुचित समाधान : डीएम श्रुति शर्मा
बुलंदशहर । इंडियन कौंसिल ऑफ प्रेस के जिला अध्यक्ष दिनेश चन्द्र शर्मा, के नेतृत्व में संगठन से जुड़े सभी पत्रकारों ने नवागत जिलाधिकारी श्रुति शर्मा से मुलाकात की और पत्रकारों ने बुके भेंट कर नवागत जिलाधिकारी, का स्वागत किया और उनको पत्रकारों की समस्याओं से सम्बन्धित एक ज्ञापन सौंपा पत्रकार के संगठन ने नवागत डीएम, को कुछ समस्या बताई ।
जिस पर नवागत डीएम ने कहां कि आप पत्रकारों द्वारा जो भी समस्या बताई गई है उन समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जायेगा नवागत जिलाधिकारी श्रुति शर्मा, ने पत्रकारों का आभार व्यक्त करते हुए उनकी समस्याओं पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर शीघ्र समुचित समाधान कराये जाने का आश्वासन दिया इस मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष दिनेश चन्द्र शर्मा, जिला सलाहकार राजेन्द्र अग्रवाल, अनुज कुमार शर्मा जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, विकास राघव जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष चन्द्र पाल सिंह जिला उपाध्यक्ष रविन्द्र प्रकाश गौड़ जिला महामंत्री मनोज कुमार गोयल तहसील अध्यक्ष सदर, शमशाद अहमद तहसील अध्यक्ष खुर्जा सहित तमाम पदाधिकारी, व सदस्य मौजूद रहे ।
जिला ब्यूरो- दिनेश चंद शर्मा, बुलंदशहर ।