
बुलंदशहर । इंडियन कौंसिल ऑफ प्रेस (ICOP) पत्रकार संगठन ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए वीरपाल सिंह समाजसेवी प्रकोष्ठ से जिले का जिला सचिव नियुक्त किया है। यह घोषणा संगठन की प्रदेश कार्यकारिणी के वरिष्ठ पदाधिकारियों की मौजूदगी में की गई। इस नियुक्ति का आधार बुलंदशहर के जिला अध्यक्ष दिनेश शर्मा की अनुसंशा रही, जिन्होंने वीरपाल सिंह बघेल को अनुभव और समाजसेवी के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को ध्यान में रखते हुए यह प्रस्ताव रखा।
विजयपाल सिंह बघेल को यह पदभार सौंपते हुए संगठन के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों ने उम्मीद जताई कि वे जिले में पत्रकारिता एवं समाजसेवी को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे। बुलंदशहर जिले में पत्रकारों के हितों की रक्षा और उनके अधिकारों के लिए विरपाल सिंह अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाएंगे।
इस अवसर पर पत्रकारों के संगठन की मजबूती और स्वतंत्र पत्रकारिता को प्रोत्साहित करने के लिए कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। वीरपाल सिंह ने इस सम्मान के लिए संगठन का धन्यवाद करते हुए कहा कि वे पत्रकारों के हक और स्वतंत्रता की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।
ICOP पत्रकार संगठन के उद्देश्य और प्राथमिकताओं पर भी प्रकाश डालते हुए बुलंदशहर जिला अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि उनकी प्राथमिकता पत्रकारों की सुरक्षा, उनके अधिकारों का संरक्षण और स्वतंत्र पत्रकारिता को बढ़ावा देना है।
वीरपाल सिंह बघेल की इस नियुक्ति से बुलंदशहर जिले के पत्रकारों में उत्साह की लहर है। पत्रकारों का मानना है कि दिनेश शर्मा के नेतृत्व में संगठन और अधिक सक्रिय होगा और जिले में पत्रकारिता के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव आएंगे। सभी पत्रकारों से एकजुट होकर संगठन की मजबूती में योगदान देने की अपील की। रविन्द्र प्रकाश गौड़ ने भी सभी से सहयोग की अपेक्षा जताई।
संगठन के पदाधिकारी सोहन पाल सिंह जिला अध्यक्ष अनुज शर्मा जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविंद्र प्रकाश गौड़ जिला महामंत्री चंद्रपाल सिंह जिला उपाध्यक्ष विनोद कुमार जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल जिला सलाहकार रिशु कुमार तहसील अध्यक्ष अंकित चौधरी तहसील अध्यक्ष राहुल कुमार तहसील अध्यक्ष लाल सिंह जिला सचिव श्याम सुंदर शर्मा जिला उप सचिव पवन शर्मा जिला उपाध्यक्ष नीरज कुमार तहसील अध्यक्ष वसीम सैफी जिला संगठन मंत्री दिनेश कुमार पाल जिला कोषाध्यक्ष महाराज सिंह मंडल उप सचिव अनिल कुमार चौहान जिला अध्यक्ष अलीगढ़ मुखबिर सिंह जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार गोयल तहसील अध्यक्ष तहसील अध्यक्ष खुर्जा आदि ।
जिला ब्यूरो- दिनेश चंद शर्मा, बुलंदशहर ।