
उदय समाचार । घाटमपुर । कस्बे के नगर पालिका रोड में बीती रात को दो बिजली के पोल टूट गए, जिससे कई मोहल्ले की विद्युत सप्लाई बाधित हो गई । आपको बता दें की नगर पालिका रोड में विद्युत पोल सड़क के बीचों बीच लगे होने से आए दिन जाम की समस्या बनी रहती थी, बीती रात विद्युत पोल टूट जाने से कई मोहल्ले की विद्युत सप्लाई बाधित हो गई ।
विद्युत पोल टूट जाने की सूचना विद्युत विभाग को दी गई, सभासद रोहित सिंह एडी ने मामले को संज्ञान में लेकर एसडीओ घाटमपुर सहित विद्युत विभाग की पूरी टीम कार्य में जुट गई । विद्युत विभाग द्वारा नए बिजली के पोल नगर पालिका रोड के बीच से हटाकर किनारे साइड से लगाए गए, जिससे रोड में जाम एवम आवागमन के दिक्कत समाप्त होगी ।
वहीं विद्युत पोल लगाए जाने के बाद कार्य पूरा होते ही विद्युत आपूर्ति भी बहाल कर दी गई । हालांकि दिन में कई घंटे विद्युत आपूर्ति बंद रही जिससे लोगों को काफी समस्याएं हुई ।
