
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के मशहूर पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन से लंबी बातचीत की है। शनिवार को एक्स पर पोस्ट करके उन्होंने खुद इसकी जानकारी दी। पीएम मोदी ने लिखा, ‘लेक्स फ्रिडमैन के साथ बातचीत वाकई शानदार रही। इस दौरान मेरे बचपन की यादों, हिमालय में बिताए गए सालों और सार्वजनिक जीवन की यात्रा सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई। आप भी इसे देखें और इस संवाद का हिस्सा बनें।’ इससे पहले, लेक्स फ्रिडमैन ने एक्स पर लिखा, ‘भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 3 घंटे लंबा पॉडकास्ट हुआ। यह मेरे जीवन की सबसे पावरफुल बातचीत में से एक थी। यह एपिसोड कल प्रकाशित होगा।
पीएम मोदी ने जेरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामथ के साथ बीते जनवरी में पॉडकास्ट किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि वह देवता नहीं बल्कि मनुष्य हैं और गलतियां उनसे भी हो सकती हैं, लेकिन कभी भी वह बदइरादे से गलती नहीं करेंगे। आम जनता से जुड़ने का कोई भी मौका न गंवाने वाले प्रधानमंत्री मोदी का यह पहला पॉडकास्ट था। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर इसे जारी किया था। गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में अपने एक भाषण को याद करते हुए मोदी ने कहा कि तब उन्होंने कुछ प्रमुख बातें कही थी।
उन्होंने कहा, ‘मैंने कहा था कि मेहनत करने में कोई कमी नहीं रखूंगा। मैं मेरे लिए कुछ नहीं करूंगा। मनुष्य हूं, गलती हो सकती है। बदइरादे से गलत नहीं करूंगा। मैंने इन्हें जीवन का मंत्र बनाया। गलतियां होती हैं। मैं भी मनुष्य हूं, देवता थोड़े ही हूं। मनुष्य हूं तो गलती हो सकती है, पर बदइरादे से गलत नहीं करूंगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वही लोग जीवन में असफल होते हैं जिन्हें कम्फर्ट जोन में रहने की आदत हो जाती है।
उन्होंने कहा कि वह कभी भी कम्फर्ट जोन में नहीं रहे हैं और जोखिम उठाने की उनकी क्षमता का अभी तक पूरा उपयोग नहीं किया गया है। पीएम मोदी ने कहा, ‘यह मेरी किस्मत रही है कि मैंने अपनी जिंदगी कभी कम्फर्ट जोन में नहीं बिताई, कभी नहीं। चूंकि मैं कम्फर्ट जोन से बाहर था, मुझे पता था कि मुझे क्या करना है। शायद मैं आराम के लिए नहीं बना हूं। मैंने जिस तरह की जिंदगी जी, छोटी-छोटी चीजें भी मुझे संतुष्टि देती हैं।