
हमीरपुर । आजाद समाज पार्टी (काँ) की हमीरपुर इकाई ने जिलाध्यक्ष रामबाबू वर्मा जी की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय में पार्टी के पदाधिकारियों, समाजसेवियों व सैकड़ों की संख्या में सामाजिक क्रांति के अग्रदूत, डी एस-4, बामसेफ एवं बी एस पी के संस्थापक, बाबा साहेब के कारवां को निरंतर आगे बढ़ाने वाले, करोड़ों करोड़ों शोषितों वंचितों के मसीहा परम् पूज्य मान्यवर मसीहा कांसीराम साहेब के जयंती के पावन अवसर पर उनके चरणों में श्रद्धा के सुमन अर्पित करते हुए उनके द्वारा किए गए संघर्षो को याद किया गया।
गौर तलब है कि आज के ही दिन 15 मार्च 2020 को आजाद समाज पार्टी की स्थापना की गई थी। पार्टी की स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे की मिठाई खिला कर पार्टी स्थापना की बधाई दी।
इस मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष राम बाबू वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष आशीष विनायक, हसन खान(गोलू ), नीरज कश्यप, अवधेश कुमार, अतुल सविता, दिनेश बौद्ध, हेमंत कुमार माथुर, ब्रजेश कुमार सोनकर, अलोक राज कोरी, राजकुमार, दयाराम भारती के साथ सैकड़ो की संख्या में बहुजन विचार धारा के लोग मौजूद रहे।
जिला ब्यूरो- सुनील कुमार, हमीरपुर ।