अवैध पटाखा गोदाम से चार बोरी बारूद बरामद, बारूद सप्लायर कौन, पुलिस प्रशासन कर रही जॉच
कौशाम्बी । जिले के पिपरी पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर कल देर शाम मनौरी बाजार की अवैध पटाखा गोदाम में भारी पुलिस बल के साथ छापे मारी की है छापे मारी में पुलिस प्रशासन को भारी मात्रा में बारूद बरामद हुया है ।
इतना ही नही मौके से निर्मित व अर्धनिर्मित पटाखे भी बरामद किया गया है पुलिस प्रशासन ने पटाखा गोदाम मालिक को भी मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया हैं मौके पर एसडीएम योगेश कुमार गौड़ और सीओ मनोज कुमार सिंह रघुवंशी पिपरी थानाध्यक्ष बलराम सिंह ने मय पुलिस फोर्स मुखबिर की सूचना पर मनौरी बाजार में। छापामारी की। वहां पब्लिक इंटर कॉलेज के पीछे अवैध तरीके से पटाखा गोदाम संचालित किया जा रहा था।
पुलिस ने मौके से चार बोरी बारूद, 20 बोरी कोयला, 35 बोरियों में भरे हुए निर्मित व अर्ध निर्मित पटाखे बरामद किए। गोदाम मालिक नौशाद अली पुत्र निजामउउद्दीन निवासी मनौरी को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि लिखापढ़ी कर दी गई। हैं। और उसका चालान किया जाएगा। गोदाम मालिक के पास पटाखा फैक्टरी संचालन अथवा गोदाम में पटाखा भण्डारण का लाइसेंस नहीं था ।
जिला संवाददाता- धर्मेन्द्र कुमार, कौशांबी ।