चेस ओलंपियाड के विजेताओं से मिले पीएम मोदी, प्रज्ञाननंदा और एरिगेसी ने पीएम के सामने खेली एक बाजी

0
चेस ओलंपियाड के विजेताओं से मिले पीएम मोदी, प्रज्ञाननंदा और एरिगेसी ने पीएम के सामने खेली एक बाजी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुडापेस्ट में 45वें शतरंज ओलंपियाड में ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए भारत के युवा शतरंज खिलाड़ियों की प्रशंसा की। हंगरी के बुडापेस्ट में इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भारत की पुरुष और महिला दोनों टीमों ने स्वर्ण पदक जीता। वहीं पीएम मोदी ने पुरुष और महिला दोनों टीमों से अपने आवास पर मुलाकात की।

भारत ने रविवार को इतिहास रचते हुए जब पुरुष टीम ने फाइनल राउंड में स्लोवेनिया को हराया जबकि महिला टीम ने अजरबैजान को हराकर पहली बार शतरंज ओलंपियाड में स्वर्ण पदक जीता। पुरुषों की प्रतियोगिता में डी गुकेश, अर्जुन एरिगेसी और आर प्रज्ञानंनदा ने 11वें और अंतिम राउंड में भारत के लिए जीत हासिल की।

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी को आर वैशाली, डी हरिका, तानिया सचदेव, विदित गुजराती, अर्जुन एरिगेसी और प्रज्ञाननंदा जैसे शतरंज चैंपियन से बात करते देखा जा सकता है। उन्होंने ओपन कैटेगरी में 11 में से 10 गेम जीतकर भारत की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई। बातचीत के दौरान खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री को शतरंज बोर्ड भेंट किया जिसके बाद प्रज्ञाननंदा और एरिगेसी ने शतरंज का खेल खेला जिसे देखकर प्रधानमंत्री मोदी मंत्रमुग्ध हो गए।

इससे पहले खेल मंत्रालय ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें भारतीय शतरंज दल को प्रधानमंत्री से मिलने के लिए अपने होटल से निकलते देखा जा सकता है। भारतीय पुरुष टीम ने बुडापेस्ट में संभावित 22 में से 21 अंक हासिल किए और उज्बेकिस्तान के खिलाफ केवल एक ड्रॉ (2-2) खेलने को छोड़कर अपने सभी प्रतिद्वंद्वियों को हराया।

पीएम मोदी ने शनिवार को क्रिसमस पर एक पोस्ट के जरिए दोनों टीमों को बधाई देते हुए कहा कि दोनों टीमों की ऐतिहासिक सफलता भारतीय खेलों में एक नया अध्याय है। उन्होंने कहा, ‘भारत की ऐतिहासिक जीत। हमारी शतरंज टीम ने 45वें फिडे शतरंज ओलंपियाड में जीत हासिल की।

उन्होंने लिखा, भारत ने शतरंज ओलंपियाड में ओपन और महिला दोनों कैटेगरीज में स्वर्ण पदक जीता है। हमारी शानदार पुरुष और महिला शतरंज टीमों को बधाई। यह उल्लेखनीय उपलब्धि भारतीय खेलों में एक नया अध्याय जोड़ती है। उम्मीद है कि यह सफलता शतरंज प्रेमियों की पीढ़ियों को खेल में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरित करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © UDAY SAMACHAR | CoverNews by AF themes.
UGC NET Exam: 15 जनवरी की यूजीसी नेट परीक्षा स्थगित, बाद में जारी होगी नई तारीख दिल्ली-NCR में हवा की गुणवत्ता में सुधार, हटाई गईं ग्रैप-3 की पाबंदियां किसानों का दिल्ली कूच… नोएडा के सटे सभी बॉर्डर पर अलर्ट; इन रास्तों से बचकर निकलें ऑर्गेंजा साड़ी के साथ ब्लाउज के ये डिजाइन करें ट्राई, मिलेगा स्टनिंग लुक नोएडा में बनने जा रहा एक और एक्सप्रेसवे, ओखला बैराज से होगी शुरुआत, इन इलाकों को होगा फायदा यंग गर्ल्स के लिए परफेक्ट हैं ये ब्लाउज और लहंगा डिजाइन, फेस्टिव सीजन में ऐसे करें कैरी सियासी पिच तैयार, किन पांच बड़े मुद्दों पर लड़ा जाएगा दिल्ली विधानसभा का चुनाव? 2 अक्टूबर तक चलेगा स्वच्छता पखवाड़ा… मध्य प्रदेश सीएम मोहन यादव ने बताया कैसे मनाया जाएगा पीएम मोदी का जन्मदिन