फिरोजाबाद में पुलिस की मुठभेड़, भागते हुए तीन बदमाशों के पैरों में लगीं गोलियां…एक मौके से भाग निकला
फिरोजाबाद । पुलिस की सुबह के समय बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। पुलिसकर्मियों पर बदमाशों ने फायरिंग की। पुलिस की जवाबी फायरिंग से बदमाशों के पैर उखड़ गए। गोली लगने से तीन बदमाश घायल हो गए। थाना जसराना पुलिस शुक्रवार की अलसुबह कस्बा के मुख्य चौराहे पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक स्विफ्ट डिजायर कार के संदिग्ध लगने पर उसे रोकने का इशारा किया, तो चालक ने कार को दौडा दिया। पुलिस ने पीछा किया तो कार चालक ने कार को पटीकरा पुल से बड़ा गांव की ओर जाने लगे। तभी अनियंत्रित हुई कार विद्युत पोल से टकरा गई। पोल से टकराने के बाद कार से उतरकर भागने का प्रयास किया।
पुलिस के कहने के बाद भी वे रुके नहीं और फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों की गोली से पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। जवाबी फायरिंग में तीन बदमाशों को गोली लगी, तो वहीं एक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर उपचार के लिए सीएचसी भेजा, जहां से उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया ।
थाना प्रभारी अंजीश कुमार सिंह ने बताया कि शिवम कश्यप पुत्र उमाशंकर कश्यप निवासी श्यामनगर नई मंडी थाना फ्रेंडस कॉलोनी जनपद इटावा, अनुज पुत्र रामशरण निवासी आरटीओ ऑफिस काशीराम कॉलोनी थाना एकदिल जनपद इटावा, अमन पुत्र मुन्नालाल निवासी बिरन पंसारी टोला मकान नम्बर 34 थाना कोतवाली जनपद इटावा को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। जबकि डॉली भागने में सफल रहा। तीनों के पास लूटी हुई कार एवं तीन तमंचे मिले हैं। शिवम पर इटावा के अलग-अलग थानों में 11 मुकदमे दर्ज हैं। थाना मक्खनपुर के गांव नवादा नई बस्ती निवासी दिनेश कुमार ने 21 सितंबर को पुलिस को जानकारी दी थी कि थाना जसराना क्षेत्र के सलेमपुर के पास चार बदमाशों ने कार एवं नगदी लूट ली है। चारों सवारी बनकर उसकी कार में बैठे थे।
एसपी देहात अखिलेश भदौरिया ने बताया कि 21 सितंबर को चार बदमाशों ने थाना जसराना क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम दिया था। बदमाश कार और नगदी ले गए थे। पुलिस तभी से बदमाशों की तलाश कर रही थी। शुक्रवार की अलसुबह चेकिंग के दौरान इन बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। तीन के पैर में गोली लगी है। एक बदमाश फरार हो गया है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
जिला ब्यूरो- अशोक कुमार, फिरोजाबाद ।