अरनिया पुलिस ने बारह घण्टे के अन्दर आटो चोरी का किया खुलासा
बुलन्दशहर । अरनिया थाना प्रभारी पम्मी चौधरी ने अवगत कराना है कि दिनांक 14 नवंबर 2024 को वादी मुजीब पुत्र जहीर खाँ निवासी कस्बा व थानां जंवा जनपद अलीगढ ने थाना अरनिया पर सूचना दी कि दिनांक 13 नवंबर 2024 को दो लडके उसके आटो को छतारी तिराहे से ग्वारौली के लिए बुक करके ले गये थे। रास्ते में जब वह आटो खडा करके एक दुकान से समान लेने गया तो वे दोनो आटो व आटो मे रखे मोबाइल फोन लेकर फरार हो गये। इस सम्बन्ध में थाना अरनिया में मुकदमा पंजीकृत किया गया।
उक्त के क्रम में थाना अरनिया पुलिस द्वारा दिनांक 14 नवंबर 2024 को चोरी की घटना मे प्रकाश में आये दो अभियुक्तो रिंकू चौहान पुत्र अशोक सिंह निवासी ग्राम नगर थाना अरनिया जनपद बुलन्दशहर और बन्टी पुत्र राजपाल निवासी ग्राम खुरियावली थाना अरनिया जनपद बुलन्दशहर को अरनिया बिजली घर के पास बनी पुलिया से चोरी किये आटो, मोबाइल फोन व अवैध चाकू सहित गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।