
बूंदी, राजस्थान । लाखेरी रेलवे स्टेशन पर शनिवार को एक महिला यात्री ट्रेन से उतरने के चक्कर में गिर गई घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने महिला को ट्रेन की चपेट में आने से बचा लिया महिला को लाखेरी अस्पताल में भर्ती करवाया है ।
लाखेरी रेलवे स्टेशन के तीन नंबर प्लेटफार्म पर कोटा से आगरा फोर्ट जा रही पैसेंजर ट्रेन से एक महिला यात्री गिरने से घायल हो गई आरपीएफ कांस्टेबल अजय चौधरी और अजीत सिंह ने बताया कि लाखेरी के गणेशपुर निवासी गोविंदी बाई पत्नी शंकर लाल चलती ट्रेन से गिरने से घायल हो गई घायल महिला क़ो लाखेरी अस्पताल भर्ती करवाया है लाखेरी अस्पताल में महिला इलाज चल रहा है ।
तहसील संवाददाता- महावीर सुमन, इंदरगढ़, बूंदी, राजस्थान ।