
हमीरपुर । जनपद में राठ कस्बे के रोडवेज बस स्टैंड परिसर से उरई जाने के लिए सवार हुई महिला यात्री के बैग को चोरों ने निशाना बनाते हुए बैग को काटकर उसके अंदर रखे सोने और चांदी के लाखों रुपए की कीमत के जेवरातों के अलावा नगदी चोरी कर वारदात को अंजाम दे डाला। घटना के बाद पीड़ित महिला ने रात कोतवाली में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
जालौन जनपद के गोहन थाना क्षेत्र के पड़कुला गांव की निवासी महिला रूबी सिंह पत्नी मोहन सिंह सेंगर ने सोमवार दोपहर करीब 12 बजे राठ कोतवाली में घटना की लिखित तहरीर देकर बताया कि 13 मार्च वर्ष 2025 की सुबह करीब 11:30 बजे वह राठ कस्बे के रोडवेज बस स्टैंड से अपने गांव पड़कुला जाने के लिए राठ से उरई जाने वाली बस में सवार होकर उरई जा रही थी। बताया कि पहले उसने अपना बैग अपने पास रख लिया था लेकिन उक्त बस के परिचालक ने उसका बैग बस के आगे अपने पास बोनट पर रख दिया।
महिला ने बताया कि इस दौरान अज्ञात चोरों ने उसके बैग को काटकर बाग के अंदर रखे उसके सोने और चांदी के जेवरातों जिसमें सोने का एक हार, सोने का मंगलसूत्र, सोने की छह अंगूठियां, एक जोड़ी बृजबाला, सोने की चार चूड़ियां, एक बेंदी सोने की तथा चांदी की एक जोड़ी पायल के अलावा 7 हजार रुपये की नगदी चोरी कर वारदात को अंजाम दे डाला है। बताया कि चोरी होने से उसे करीब 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। बताया कि उसने राठ कोतवाली में चोरी की घटना की लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। मामले में राठ कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर का कहना है कि घटना की जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई कराई जाएगी।
जिला ब्यूरो- सुनील कुमार, हमीरपुर ।