
हमीरपुर । जनपद में सरीला तहसील के जरिया थाना क्षेत्र के अमूंद गांव में सबमर्सिबल पम्प चालू करने के दौरान करंट लगने से एक युवक झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा आनन फानन में इलाज हेतु राठ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार जरिया थाना क्षेत्र के अमूंद गांव का निवासी 35 वर्षीय युवक प्रेमनारायण पुत्र जगदीश नारायण जो कि अपने घर में समरसेबल पंप चालू कर रहा था। तभी अचानक करंट लगने से वह झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा तत्काल इलाज हेतु सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जिला ब्यूरो- सुनील कुमार, हमीरपुर ।